जांच समिति पर नरोत्तम का तंज – “न खाता,न बही,कांग्रेस जो कहे, वही सही”

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। खरगोन में आदिवासी युवक की मौत के बाद कांग्रेस जांच दल की रिपोर्ट पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) ने पलटवार किया है।  नरोत्तम मिश्रा ने जांच दल को “कथित” बताते हुए तंज कसा –  “न खाता,न बही,कांग्रेस जो कहे, वही सही”

खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र के खैरकुड़ी गांव के आदिवासी युवक बिसन की मौत 6 और 7 सितम्बर की दरम्यानी रात हो गई थी।  घटना की जांच के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (kamalnath) ने पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ विजयलक्ष्मी साधौ के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया जिसने जांच के बाद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आदिवासी बिसन की मौत पर निष्कर्ष दिया कि ये मौत नहीं हत्या है और ये थाने में पुलिसकर्मियों की पीटने से हुई है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....