छात्राओं से लगवाई झाड़ू, टीचर हुई निलंबित, हेडमास्टर पर कार्रवाई का प्रस्ताव

नरसिंहपुर, डेस्क रिपोर्ट। नरसिंहपुर जिले में सरकारी स्कूल में छात्राओं से झाड़ू लगवाने का मामला सामने आया है। कलेक्टर ने इस मामले में प्राथमिक शिक्षक को निलंबित कर दिया है और हैडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव जबलपुर के कमिश्नर को भेजा है।

यह भी पढ़े.. टीम इंडिया को झटका, रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह

सोमवार को नरसिंहपुर के कलेक्टर रोहित सिंह जिले के औचक निरीक्षण पर निकले थे। जब भी ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक शाला खमरिया जरजोला में पहुंचे तो वहां पर स्कूल की छात्राएं विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाते हुए पाई गई। संबंधित शिक्षकों से जब इसका कारण पूछा गया तो वे इसका स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। छात्राओं से स्कूल में झाड़ू लगवाना शासन के आदेशों की साफ तौर पर अवहेलना है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur