NEEMUCH NEWS : नीमच शहर के कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अंबेडकर कॉलोनी की छोटी पुलिया पर एक हादसा हो गया। यहाँ बारिश के बाद नाले में आ रहे उफान में एक 6 वर्षीय मासूम हसनैन कुरेशी उस वक्त बह गया जब वह नाला पार कर रहा था।
तलाश जारी
बताया जा रहा है कि बच्चा मदरसे से अन्य बच्चों के साथ पढ़ाई कर घर लौट रहा था। इस दौरान पुलिया पर एक गेंद को पकड़ने के चक्कर में बच्चा पानी में गिर गया और बह गया। उसके साथ मौजूद बच्चों ने चीख पुकार की लेकिन तब तक काफी देर हो गई बच्चा पानी मे गुम हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीएसपी अभिषेक रंजन, तहसीलदार संजय मालवीय सहित पुलिस और एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे है। फिलहाल रेस्क्यू कार्य जारी है बच्चे की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोग भी जुटे
बच्चे की तलाश के लिए क्षेत्र के लोग भी लगे हुए हैं। अंधेरा होने की वजह से भी सर्चिंग कार्य मे दिक्कत का सामना भी करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है की पुलिया पर लाइट और रेलिंग नहीं होने से वजह से यह हादसा हुआ है। वही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भारी भीड़ जमा है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट