नीमच, कमलेश सारडा। मध्यप्रदेश (MP) के नीमच जिले (Neemuch District) में देर रात हुई भारी बारिश (Rain) के चलते मनासा तहसील (Manasa Tehsil) के हांसपुर, ढाणी, अल्हेड, भाटखेड़ा गांव जलमग्न हो गए हैं। गांव में जलभराव की स्थिति बन गई है। वहीं जोरदार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं और कई घरों में भी पानी घुस गया।
यह भी पढ़ें…बॉयफ्रेंड ने शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा को बुलाया, 4 दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप, केस दर्ज
घरों में घुसा पानी
दरअसल मनसा के भारी बारिश के चलते जलमग्न भी हो गए। जिसके चलते कहीं पर घुटनों तक रोड पर पानी बहने लगा तो कहीं पर पानी अधिक भरा होने के चलते रस्सी के सहारे एक और से दूसरी और तक आने पर लोग मजबूर हो गए। इतना ही नहीं लोगों के घरों तक में पानी घुस गया जिसके चलते लोग पलंग-कुर्सी के सहारे रात भर बैठे रहे।
इधर पुलिया के ऊपर से पानी बहने से एक गांव से दूसरे गांवों का संपर्क टूट गया। जिसके चलते ग्रामीण खासे परेशान हुए। वहीं कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया पार करते नजर आए। वहींकहीं तालाब के पास खेतों में पानी भरा गया और किसान बरसते पानी में खेतों में लगी अपनी मक्का की फसल को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर जाते दिखे।
कुल मिलाकर गुरुवार रात को हुई भारी बारिश से नीमच जिले के कुछ गांव के लिए यह आफत की बारिश बन गई। बता दें कि क्षेत्रों में उड़द व मक्का की फसल भी लगी है जो इस बारिश से प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है।