Neemuch News : नीमच जिले में करीब दो सप्ताह से बारिश न होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं। बारिश की खेच होने से फसलों को भी नुकसान होने लगा है। कुछ दिन से हवा चल रही है जो कि बारिश की उम्मीदों पर पानी फेर रही है। फसलों को नुकसान से बचाने के लिए किसान बारिश के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं। जून महीने में अच्छी बारिश हुई थी। इस दौरान किसानों ने अपने खेतों में सोयाबीन, उड़द, मक्का जैसी फसल लगाई।
फसलों को हो सकता है नुकसान
बता दें कि हर साल अगस्त महीने में अच्छी बारिश होती है, जिससे किसानों को फायदा पहुंचता है लेकिन इस बार बारिश की लंबी खेच के कारण फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। इस साल जिले में 128075 हेक्टेयर में किसानों ने सोयाबीन की फसल लगाई है। ज्यादा गर्मी के कारण फसल के फूल झड़ रहे है, जिससे फली नही बन पाएगी। जिसके कारण पैदावार में भी भारी गिरावट आ जाएगी।
कृषि अधिकारी ने कही ये बात
किसानों का कहना है कि बोवनी के समय अच्छी बारिश हुई थी लेकिन अभी फसलों को पानी की सख्त जरूरत है। अभी बारिश नही होने से फसले प्रभावित हो रही है। यदि 4-5 दिन में बारिश नही हुई तो फसले नष्ट हो जाएगी। वहीं, कृषि अधिकारी दिनेश मंडोली का कहना है कि किसान लाइफ सेविंग इरिगेशन से सिंचाई कर फसल की बचत कर सकते हैं।