MP Suspend : मध्यप्रदेश में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार भरी मंच से अधिकारी कर्मचारी को निलंबित कर रहे हैं। इसके अलावा कई अधिकारी कर्मचारियों को नोटिस भी दिए गए हैं। नई कार्रवाई नीमच जिले में की गई है। जहाँ हितग्राहियों की राहत राशि के वितरण में गड़बड़ी करने पर दो तहसील के दो नायब नाजिर को कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित किया है।
बता दें कि तहसील मल्हारगढ एवं तहसील सीतामऊ में राहत राशि का वितरण हितग्राहियों के बैंक खातों में करने के बजाय अन्य व्यक्तियों एवं तहसील सीतामऊ में कार्यरत नायब नाजीर द्वारा अपने परिजनों के बैंक खाते में राशि आहरित की गई।
इस पूरे मामले में दोनों तहसीलों के नायब नाजीर की प्रथम दृष्टया संलिप्तता पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही तत्कालीन तहसीलदारों व आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा राहत में किये जा रहे भुगतान पर निगरानी नहीं रखी जाकर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही की गई। इस कारण तत्कालीन तहसीलदारों व आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट