नीमच जिले ने बढ़ाया मध्यप्रदेश का मान, रक्तदान में बनाया अनूठा विश्व कीर्तिमान, पढ़ें पूरी खबर

Manisha Kumari Pandey
Published on -

Neemuch News: मध्यप्रदेश के नीमच जिले ने पीड़ित मानवता की सेवा के लिए एक अनूठा विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। जहां मात्र 10 घंटे में रिकार्ड 7642 यूनिट रक्तदान नागरिकों ने किया है। इस अनूठे कीर्तिमान को रचने में जिला प्रशासन के साथ सामाजिक संगठनों और मीडिया की भूमिका की हर कोई सराहना कर रहा है। पिछले एक पखवाड़े से कलेक्टर के साथ प्रशासनिक अधिकारियों का अमला रक्तदान को जनांदोलन बनाने के लिये जुटे थे। इससे पहले एक ही दिन में शाजापुर में करीब साढ़े तीन हजार यूनिट और इंदौर में साढ़े पांच हजार यूनिट रक्तदान का विश्व कीर्तिमान दर्ज किया गया था। जबकि शनिवार को नीमच में मात्र 10 घंटे के भीतर 7642 यूनिट रक्तदान का कीर्तिमान स्थापित हो गया।

नीमच जिले ने बढ़ाया मध्यप्रदेश का मान, रक्तदान में बनाया अनूठा विश्व कीर्तिमान, पढ़ें पूरी खबर

शहर-गाँव के लोगों ने लिया भाग

शिविरों के समापन के बाद दिनभर के आंकड़े आना शेष हैं। इसके लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर 32 शिविर लगाए गए थे। रक्त संग्रह के लिए इंदौर उज्जैन संभागों तथा सीमावर्ती राजस्थान के विभिन्न शहरों के चिकित्सालयों की टीमें जुटी थी। प्रत्येक शिविर की जिम्मेदारी किसी न किसी संगठन द्वारा ली गई थी। नीमच जिला प्रेस क्लब, व्यापारिक संगठनों के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। शहर हो या गांव, शिविरों में सुबह से ही लोगों की कतारें लगना शुरू हो गई थी। पुरुषों के अलावा महिलाओं, युवा युवतियों और विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। ग्रामीण महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। कई गांवों में सास बहुओं ने तो कहीं दादा, पिता और बेटों ने एक साथ रक्तदान किया।

कलेक्टर ने क्या कहा?

कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि, “नीमच जिले ने सबके समन्वित प्रयासों से रक्तदान का विश्व कीर्तिमान रचा है। साढ़े सात हजार यूनिट से अधिक यूनिट रक्त एक ही दिन में संग्रहित हुआ। वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज करने वाली एजेंसी ने आंकड़े दर्ज किए हैं। नीमच के नाम एक दिन में सर्वाधिक यूनिट रक्तदान का कीर्तिमान दर्ज हो रहा है। देर शाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन के प्रतिनिधि ने नीमच को मिले विश्व कीर्तिमान की घोषणा की है।”

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News