नीमच, कमलेश सारडा। नीमच (Neemuch) में कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशन पर प्रशासन अमला नाकोड़ा लुब्रिकेंट फैक्ट्री पहुंच दूसरी बार छापामार कार्रवाई करी। गौरतलब है कि नाकोड़ा लुब्रिकेंट फैक्ट्री संचालक मोहित बंसल की फैक्ट्री पर पहले भी प्रशासन ने छापामार कार्रवाई करी थी। जिसमें फैक्ट्री में स्थित टैंको से डीजल का सैंपल लिया गया था, बाद में जाँच करने पर सैंपल फैल हो गए थे। जिसको लेकर प्रशासन ने पहले भी इस फैक्ट्री को सील कर दिया था।
यह भी पढ़ें… Dewas : मांगों को लेकर लामबंद हुआ पँचायत विभाग का संयुक्त मोर्चा, सरकार को दिया ये अल्टीमेटम
एक बार फिर आज कलेक्टर के आदेश पर खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी राजीव वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की है। जिसमें 17 टैंक सहित एक अंडरग्राउंड टेंक का सैंपल लिया। खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी राजीव वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन ने आज नाकोड़ा लुब्रिकेंट फैक्ट्री पर कार्रवाई की है। जिसमें हमने डीजल के रीसेम्पलिंग की हैं और आगे जांच के लिए भेजे जाएंगे। और पता लगाया जायेगा कि यह डीजल है या अन्य कोई पदार्थ है। फैक्ट्री संचालक ने हमें कोई दस्तावेज नहीं बताए हैं इसको लेकर हमने वापस फैक्ट्री को सील कर दिया है।