Neemuch News : समर्थन मूल्य पर गेहूं बिक्री के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाया प्रशासन, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -
mp farmers

नीमच, कमलेश सारडा। पिछले साल की तुलना में इस बार नीमच (Neemuch) जिले में गेहूं की बंपर पैदावार रही। मगर गेहूं के अच्छे भाव न मिलने से किसान खुले बाजार (मंडी) में गेहूं की नीलामी करवा रहे हैं। लेकिन खास बात यह है कि नीमच जिले मैं किसानों ने समर्थन मूल्य पर गेहूं बिक्री को लेकर पंजीयन तो करवाए लेकिन किसान गेहूं बेचने के लिए वेयर हाउस नहीं पहुंचे।

यह भी पढ़े…MP News: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की कई घोषणा, प्रदेशवासियों को जल्द मिलेगा इन सुविधाओ का लाभ, जाने

आपको बता दें कि शासन ने 31 मई मतलब आज अंतिम तारीख तय कर रखी है। बावजूद किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के इच्छुक नही है। वजह भी है यूक्रेन और रूस के बीच हो रहे युद्ध के कारण केंद्र सरकार ने एक्सपोर्ट पर रोक भी लगा रखी है जिसकी वजह से किसानों को खुले बाजार में अच्छे भाव मिल रहे हैं। नीमच जिले में इस साल 75 हजार मेट्रिक टन का अनुमान था लेकिन 11 हजार मेट्रिक टन ही गेहूं वेयरहाउस तक पहुंच पाया है।

यह भी पढ़े…Monkeypox : स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को जारी की गाइडलाइन

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। और खुले बाजार में 2200 से लगाकर 2600 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं बिक रहा है। खास बात यह है कि मध्य प्रदेश सरकार ने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की अंतिम तारीख 31 मई दी हुई है ऐसे में प्रशासन के हाथों में ना के बराबर ही गेहूं पहुंच पाया है। जो ना काफी है। मतलब जो नीमच जिले में गेहूं खरीदी का लक्ष्य था वह पूरा नहीं हो पाया है।

वही कलेक्टर मयंक का अग्रवाल ने भी स्वीकारा है कि खुले बाजार में किसानों को गेहूं के भाव अच्छे मिल रहे हैं जिसकी वजह से किसान समर्थन मूल्य पर नहीं बेच रहे हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News