Neemuch News : CRPF के 900 से ज्यादा रंगरूट आज देश सेवा के लिए समर्पित

नीमच, कमलेश सारडा। एक तरफ अग्निवीर जैसी सेना भर्ती योजना के विरोध में देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं, तो तो दूसरी तरफ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 900 से अधिक रंगरूट आज नीमच में देश सेवा के लिए समर्पित हो गये। दीक्षांत परेड में सीआरपीएफ(CRPF) के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने शामिल होकर बल के नवारक्षियों की हौसला अफजाई की। दरअसल नीमच के केरिपु (CRPF) ग्राउंड पर आज सुबह सीआरपीएफ के 1313 नवारक्षियों की दीक्षांत परेड आयोजित की गई जिसके मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के महानिदेश कुलदीपसिंह थे। बल में शामिल होने वाले नवारक्षियों में  395 महिला नवारक्षी भी थी। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नवारक्षियों को पुरस्कृत भी किया गया।

यह भी पढ़ें – Agnipath Protest : भारत बंद आह्वान को लेकर Gwalior रेलवे स्टेशन पर RPF – GRP की पैनी नजर 


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya