नीमच, कमलेश सारडा। मध्यप्रदेश के नीमच (Neemuch) जिले के गांव मालाहेड़ा से कुणिखम्मा तक ना रोड़ है ना पुलिया जिसके कारण ग्रामीणों को बरसात में आना और जाना दूभर हो गया है। मनासा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मालाहेड़ा से कुणिखम्मा गाँव तक लोगो ने पुलिया ओर रोड की मांग को लेकर आज सुबह नदी के पानी मे उतर कर जल सत्याग्रह शुरू कर दिया। जल सत्याग्रह में चारभुजा की बारद व देवरी पड़दा गांव के लोग भी इस आंदोलन में शामिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़े…Gaja Lakshmi Vrat : श्राद्ध पक्ष के गज लक्ष्मी व्रत का महत्व, सोना खरीदने पर हो जाता है 8 गुना!
ग्रामीणों का कहना है कि सालों से हम लोग रोड की मांग करते आ रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। हमने पहले भी कई बार अधिकारियों, स्थानीय विधायक को अवगत करवाया। लेकिन समस्या का हल नही हुआ। उनका कहना है कि जब तक हमें लिखित में आश्वासन या मौखिक आकर कोई अधिकारी बात नहीं करता तब तक सत्याग्रह जारी रहेगा।