Neemuch News: राजस्व सेवा शिविर का हुआ आयोजन, जनता को मिला समस्या का निदान

Neemuch News : नीमच जिले में कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में राजस्व सेवा शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 10 गांवों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गई। जिले में पहला बड़ा सरहानीय कार्य रक्तदान का किया था। जिसमें तहसीलदार नायब, तहसीलदार पटवारी सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस शिविर की मानिट्रिंग कलेक्टर दिनेश जैन ने किया व नेतृत्व तीनों तहसील के एसडीएम किया।

10 गाँवों में लगाया गया शिविर

दरअसल, जनहित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए 20 जुलाई को जिले के 10 गाँवों में शिविर लगाया गया। यह शिविर नयागांव, कानाखेड़ा, रेवली देवली, फोफालिया, सरवानिया महाराज, लोड़किया, आमद, शेषपुर, खेतपलिया, आम्बा गांव में लगा, जहां किसानों भूस्वामी की जमीन, नामांत्रण, सीमांकन, राजस्व रिकार्ड में सुधार, पावती बनवाने, रास्ता संबन्धित विवाद, सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण हटाने जैसे मुद्दों का हल किया गया।

Continue Reading

About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।