Neemuch News : नीमच जिले में कलेक्टर दिनेश जैन के मार्गदर्शन में राजस्व सेवा शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 10 गांवों में शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गई। जिले में पहला बड़ा सरहानीय कार्य रक्तदान का किया था। जिसमें तहसीलदार नायब, तहसीलदार पटवारी सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस शिविर की मानिट्रिंग कलेक्टर दिनेश जैन ने किया व नेतृत्व तीनों तहसील के एसडीएम किया।
10 गाँवों में लगाया गया शिविर
दरअसल, जनहित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए 20 जुलाई को जिले के 10 गाँवों में शिविर लगाया गया। यह शिविर नयागांव, कानाखेड़ा, रेवली देवली, फोफालिया, सरवानिया महाराज, लोड़किया, आमद, शेषपुर, खेतपलिया, आम्बा गांव में लगा, जहां किसानों भूस्वामी की जमीन, नामांत्रण, सीमांकन, राजस्व रिकार्ड में सुधार, पावती बनवाने, रास्ता संबन्धित विवाद, सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण हटाने जैसे मुद्दों का हल किया गया।
#राजस्व_सेवा_अभियान के तहत गुरुवार 20 जुलाई को प्रातः11 से शाम 4 बजे तक @collectornemuch श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच तहसील के ग्राम कानाखेडा, रेवली-देवली, जीरन तहसील के गॉव फोफलिया, जावद तहसील के नयागांव, सरवानिया महाराज, @mprevenuedeptt@minprdd@JansamparkMP
(1/1) pic.twitter.com/jYvvn6HgGx— Collector Neemuch (@collectornemuch) July 19, 2023
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट