Neemuch News: महामाया भादवा माता मंदिर को धार्मिक पर्यटन केंद्र बनाने की तैयारी, अक्टूबर तक कार्य पूरा होने का लक्ष्य

Sanjucta Pandit
Published on -
Bhadwa Mata Temple Neemuch

Neemuch News : मध्यप्रदेश के नीमच जिले में स्थित मालवा की वैष्णोदेवी के रूप में प्रसिद्ध आरोग्य की देवी महामाया भादवामाता के मंदिर और प्रांगण का रूप निखरने लगा है। इस मंदिर को न केवल भव्य आकार दिया जा रहा है बल्कि श्रद्धालुओं और लकवा रोगियों के विश्राम के लिए भी बेहतर व्यवस्था जुटाई जा रही है। बता दें कि भादवामाता को धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए यहां के समाज सेवी भी आगे बढ़कर सहयोग दे रहे हैं। मान्यता के अनुसार, भादवामाता मंदिर में स्थित पवित्र बावड़ी के जल से स्नान करने से लकवा रोगियों को लाभ होता है।

भील समाज के लोग हैं पुजारी

यही कारण है कि वर्ष की दोनों नवरात्रि में यहां देश भर से लकवाग्रस्त रोगी भारी संख्या में आते हैं और निरोगी होकर जाते हैं। महामाया मंदिर में नवदुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित हैं। मूल प्रतिमा 11 वीं शताब्दी की बताई जाती है। परंपरानुसार, यहां भील समाज के लोग पुजारी हैं। दिनोंदिन मंदिर की ख्याति और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर मंदिर के कायाकल्प की आवश्यकता महसूस हो रही थी।

CM ने की थी ये घोषणा

पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीमच में आमसभा में भादवामाता मंदिर स्थल पर कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद, कलेक्टर दिनेश कुमार जैन के प्रयासों से मंदिर विकास का प्रोजेक्ट तैयार कर शासन और समाजसेवियों की मदद से आकार देने का कार्य प्रारंभ किया। यहां की खुदाई में प्राचीन बावड़ी का द्वार निकल आया है इस बावड़ी को भव्य आकार दिया जा रहा है।

अक्टूबर तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य

इसी श्रृंखला में समाजसेवी अशोक अरोरा द्वारा करीब 5 करोड़ की लागत से मंदिर परिसर के विकास का कार्य प्रारंभ करवाया गया। इसके अलावा, अन्य समाजसेवी भी अलग-अलग कार्य अपनी ओर से करवा रहे हैं। मंदिर के प्रथम चरण का कार्य अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। मंदिर का गर्भगृह, श्रद्धालुओं और रोगियों के विश्राम स्थल, भोजनशाला, गार्डन सहित विभिन्न विकास कार्य होंगे।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News