Neemuch News: कमल राणा और गैंग से पूछताछ के बाद राजस्थान पुलिस का बड़ा खुलासा, जानें यहां

Sanjucta Pandit
Published on -

Neemuch News : एमपी और राजस्थान में ड्रग्स तस्करी गैंग का लीडर कमल राणा को पुलिस ने 19 जून को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अब इसमें पुलिस की मिलीभगत के बड़े खुलासे हो रहे हैं। कमल और उसके साथियों से पूछताछ में सामने आया है कि एमपी और राजस्थान पुलिस इनकी मदद कर रही थी। इसके बाद राजस्थान से डिप्टी एसपी सहित 4 कमल राणा पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया जा चुका जुड़े थे जबकि एमपी के 6 पुलिसकर्मियों की भूमिका भी संलिप्त मिली है। जिनमें एक ASI व 5 कांस्टेबल हैं। सोमवार को इनकी रिपोर्ट नीमच एसपी को भेजी गई है। जिनमें केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल है।

4 लोगों को किया गिरफ्तार

सोमवार को पुलिस ने प्रतापगढ़ में इस गैंग की मदद के करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एसपी अमित बुढ़ानिया ने बताया कि भारत सिंह, हस्तीमल सुतार, सुदीप कुमार और तूफान सिंह से ड्रग्स तो नहीं मिले। हालांकि, इन लोगों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि यह ऐसा पहला मामला है जब बिना रिकवरी एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की गई।

मुख्यालय स्तर से की जा रही मॉनिटरिंग

बता दें कि गैंग दिल्ली से लग्जरी कारें चुराते थे। वहीं, 10 से ज्यादा जिलों में 28 लाख रुपए के साथ प्रतापगढ़ 48 बैंक अकाउंट फ्रीज किया गया है। इनसे कुछ ही महीनों चित्तौडगढ़ में पकड़े गए कई का ट्रांजेक्शन में करोड़ों में था। इधर, एमपी बॉर्डर पर मादक पदार्थ तस्करी के बड़े सिंडिकेट का खुलासा हुआ है। मुख्यालय स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है।

नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News