MP में इस जगह दशहरा छोड़ शरद पूर्णिमा पर होता है रावण दहन, जाने क्यों ?

नीमच, कमलेश सारडा। पूरे देश में रावण दहन अमूमन दशहरे पर ही होता ही है, लेकिन मप्र (MP) के नीमच (Neemuch) स्थित रावण रुंडी में शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) पर रावण दहन एक अनोखी परंपरा के साथ होता है। यह परंपरा 300 वर्षों से चली आ रही है जिसे आज भी यहाँ के लोगो ने जारी रखी है। इस दिन यहाँ पर रावण दहन लोग करते आ रहे है, जिसमे नीमच सहित आस-पास के एक दर्जन गांव के हजारो लोग शामिल होते है।

यह भी पढ़ें…कश्मीर में आतंकी हमले में सतना का लाल हुआ शहीद, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

शरद पूर्णिमा पर रावण दहन के ये अनोखी परंपरा ग्वालियर के सिंधिया घराने ने शुरू की थी। बता दें कि नीमच के उपनगर रावण रुंडी क्षेत्र में करीब 300 वर्ष पहले से यह परंपरा चली आ रही है, जिसे यहाँ के लोग आज भी जारी रखे हुए है। शहर के दशहरे पर रावण दहन के होने वाले मुख्य समारोह के बाद शरद पूर्णिमा पर यहाँ फिर रावण दहन किया जाता है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur