Neemuch News : नीमच में करंट लगने से युवक राहुल राठौर की मौत हो गई। जिससे गुस्साए परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद करगिल चौराहा पर शव सडक पर रखकर चक्काजाम किया और युवक की मौत का आरोप बिजली विभाग पर लगाया। साथ ही, प्रशासन से दोषी लाइनमेन को निलंबित करने और मृतक युवक की बहन को नौकरी देने की मांग की। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
नौकरी के लिए सौंपा पत्र
जिसके बाद बिजली विभाग के सहायक यंत्री आर.के जोशी और दिनेश मालवीय ने डीई के निर्देश पर लाइनमेन महेश मेहता को निलंबित करने और मृतक की बहन को आउट सोर्स पर नौकरी देने सबंधि पत्र परिजनों को सौंपा गया। दरअसल, सुबह 8.30 बजे परिजनो ने बिजली विभाग के अधिकारीयो को फोन लगाकर अस्पताल बुलाया था लेकिन वे नहीं पहुंचे।
मौके पर पहुंचे टीआई
जिससे आक्रोशित परिजनों और राठौर समाज ने पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष इंदरमल पामेचा (मामा) , जिला कांग्रेस महामंत्री दिनेश राठौर के साथ करगिल चौराहा सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया। इस दौरान स्कूली बच्चों को काफी ज्यादा परेशानी उठाना पड़ी। वहीं, मौके पर टीआई निलेश सौलंकी और तहसीलदार श्रद्वा त्रिपाठी भी पहुंची।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट