मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। आजकल ऑनलाइन मनी ट्रांसफर ऐप्स के चलते कैश का चलन बहुत कम हो गया है, शायद अब इसलिए ठगों ने चाकू दिखाकर लूटने की बजाय ऑनलाइन फ्रॉड कर लूटना शुरू कर दिया। ऐप्स अपनी तरफ से ग्राहक को ऑनलाइन फ्रॉड से बचाने के लिए तमाम कोशिश कर रही है लेकिन ठग किसी ना किसी नए तरीके से लोगों को अपना शिकार बना ही लेते है।
जब क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद भी व्यस्त होने के चलते दुकानदार ठगी का शिकार हो जाता था, तब पेमेंट कंपनी इससे बचने के लिए साउंड बॉक्स लेकर आई लेकिन शायद ठगों ने अब इससे भी ठगने का तरीका निकाल लिया है।
ताजा मामला मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का है, जहां एक दुकानदार को पेटीएम का साउंड बॉक्स लगाने के नाम पर ठगी करने गए ठगों ने अनोखा तरीका अपनाया।
ये भी पढ़े … नीट की परीक्षा में हुई गड़बड़ी, हिंदी मीडियम के परीक्षार्थियों को दिया अंग्रेजी का पर्चा
दरअसल, मुरैना में राकेश कुमार गोयल नाम का व्यापारी प्रोवीजन स्टोर चलाता हैं। शहर के सीताराम पातीराम धर्मशाला रोड पर उसका प्रोवीजन स्टोर है। इस बीच उसकी दुकान पर तीन लोग पहुंचे, जिन्होंने उसके बेटे विक्की को पेटीएम साउंड बॉक्स फ्री में लगाने का ऑफर दिया। उन्होंने विक्की से कहा कि इस तरह वह ऑनलाइन ठगी का शिकार नहीं हो पाएगा। ठगी का शिकार होने से बचने और साउंड बॉक्स फ्री में लगने के लालच में आकर विक्की साउंड बॉक्स लगवाने के लिए तैयार हो गया।
इसके बाद ठगो ने राकेश कुमार गोयल के अकाउंट की जानकारी ली और उसे अपने मोबाइल में एक्टिव कर लिया।
इस दौरान राकेश की दुकान पर अन्य दो ठग ग्राहक बनकर पहुंच गए, जिन्होंने तकरीबन साढे तीन हजार का कॉस्मेटिक का सामान खरीदा और सामान खरीदने के बाद पेटीएम के माध्यम से राकेश कुमार गोयल को उसका भुगतान भी कर दिया।
ये भी पढ़े … ऋषभ पंत ने रवि शास्त्री को थमाई शैम्पेन की बोतल, लोगों ने ऐसे किया रियेक्ट, देखे वीडियो
ग्राहक बनकर आए ठग तो पेटीएम से भुगतान करके दुकान से चले गए, लेकिन इसके बाद जिस ठग ने अपने मोबाइल में दुकानदार राकेश कुमार गोयल का खाता एक्टिव कर रखा था, उसने चुपके से ग्राहकों द्वारा किए गए भुगतान को वापस ग्राहकों के ही खाते में भेज दिया और वहां से अपने साथियों के साथ गायब हो गया।
ट्रांसक्शन हिस्ट्री से सामने आई सच्चाई
राकेश कुमार गोयल को अपनी साथ हुई ठगी का जब पता चला तब राकेश ने अपना खाता चेक किया। उसने देखा कि ग्राहक ने जो साढे तीन हजार रुपए डाले थे वे रुपए वापस ग्राहक के खाते में पहुंच गए हैं। यह देखकर वह समझ गया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है और आगे अकाउंट खाली होने से बचने के लिए उसने तुरंत पुलिस में शिकायत की है। इस तरह का मामला पुलिस के सामने पहली बार है। हालांकि, पुलिस ने दुकानदार का आवेदन लेते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।