निवाडी,आशीष दुबे। जिले में माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ से अधिक की सरकारी भूमि दस्तावेजों में शामिल की गई है, करीब 240 एकड़ जमीन पर भू-माफिया का अवैध कब्जा था भूमाफियों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर इन भूमि पर कब्जा कर लिए गया था, इनमें ज्यादातर बेशकीमती जमीन पर्यटन नगरी ओरछा की है, जिसकी निवाड़ी (niwari) कलेक्टर ने जांच कर सभी को सरकारी घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़े…अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ़्तार, गोल्डन सिम देने के नाम पर करते थे धोखाधड़ी
निवाड़ी (niwari) कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि ऐसे 43 प्रकरण है जिनमें करीब 235 एकड़ से अधिक भूमि को सरकारी संपत्ति में शामिल किया गया है यह भूमि पहले सरकारी थी लेकिन विभिन्न कारणों या अवैध तरीके से निजी लोगों ने कब्जा कर लिया था इस भूमि की बाजार रेट करीब सौ सवा सौ करोड़ रुपए होगी।
यह भी पढ़े…इस साल का पहला चक्रवात Asani! शुरू हुई बचाव की तैयारी, गृह मंत्रालय ने की समीक्षा
आगे उन्होंने बताया कि ऐसी भूमि जिसका न तो क्रय-विक्रय किया जा सकता है और ना ही किराए पर दिया जा सकता है उसको भी शातिर भू-माफियाओं ने बेच डाला था, अवैध कब्जे के अधिकतर मामले धार्मिक नगर ओरछा तहसील से हैं, यहां पर जमीनों की कीमत सातवें आसमान पर है, जिसको देखते हुए यहां पर भूमाफिया अधिक सक्रिय हैं, लंबे समय से यह माफिया कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीनों का बंदरबांट करने में लगे हुए थे फिलहाल कलेक्टर की ताबड़तोड़ कार्रवाई से भू माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।