युवक की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या, आरोपी फरार

Published on -

पन्ना,भारत सिंह यादव। पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र के ग्राम भसूंडा में अज्ञात कारणों के चलते गुरुवार को दिनदहाड़े धारदार कुल्हाड़ी से एक 25 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी ने पंचनामा उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अजयगढ़  पीएम के लिए भेज दिया है।

MP में Sex Racket का भंडाफोड़, पुलिस की दबिश, संदिग्ध हालत में 13 युवक-युवतियां गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार मृतक पप्पू आदिवासी पिता झल्ला आदिवासी निवासी विश्रामगंज 25 वर्ष का ग्राम भसूंड़ा में आना जाना लगा रहता था। 19 अगस्त को पप्पू अपनी मोटरसाइकिल से लगभग 12 बजे भसूंड़ा पहुंच कर पिलपिला बरिया के नीचे दुर्गा आदिवासी से बात कर रहा था तभी दोनों के बीच विवाद होने लगा। जो इतना बढ़ गया कि दुर्गा आदिवासी निवासी भसूडा ने पप्पू आदिवासी के सिर व गर्दन पर धारदार कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। पप्पू आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना तत्काल धरमपुर पुलिस को दी गई सूचना ही धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी हमराही बल के साथ ग्राम भसूडा घटना स्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपित हत्या करने के बाद जंगल की ओर भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। फिलहाल हत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है जो आरोपित की गिरफ्तारी और जांच के बाद ही सामने आ सकेगा। फिलहाल दिनदहाड़े दर्दनाक हत्या को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है। बताया गया है कि आरोपित हत्या करने के बाद जंगल की ओर फरार हो गया है। जिसकी तलाश में धरमपुर थाना पुलिस जंगल में घेराबंदी कर रही है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News