देवास, सोमेश उपाध्याय। देवास के बागली में आए दिनों तेंदुआ जंगल से लगे गांवो में पहुँचने लगा है। इन गांवों में जानवरों से कई हमले भी हो चुके हैं। इसी बीच आज सुबह एक तेंदुआ पोटला के जंगल में पेड़ पर चढ़ गया। तेंदुए की खबर लगते ही आस-पास के ग्रामीण और वन अमला भी पहुंच गया। हालांकि तेंदुआ काफ़ी देर तक लोगों और वन अमले को छकाता रहा।
ये भी पढ़ें- Gwalior News: क्रेन का हिस्सा टूटा, 3 की मौत, एक घायल, प्रभारी मंत्री मौके पर
फॉरेस्ट एसडीओ अमित सोलंकी ने बताया कि जिस पेड़ पर तेंदुआ था वो गांव से 1.5 किलोमीटर अंदर जंगल में ही था। सुरक्षा को देखते हुए उस क्षेत्र से लोगों को हटा दिया गया था जिससे कुछ देर बाद तेंदुआ भी जंगल की ओर भाग निकला। इस घटनाक्रम के दौरान ग्रामीण तेंदुए को देखने के लिए जमे रहे। मौके पर वन विभाग का अमला भी तैनात रहा। तेंदुए का वीडियो क्षेत्र में खूब वायरल हो रहा है। हालांकि इसमें किसी भी प्रकार की जनहानी नहीं हुई।