इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश के इंदौर में खंडवा रोड़ स्थित ओम साईं राम ढाबे पर 1 अगस्त को बड़ी बेरहमी से मध्यप्रदेश के पूर्व शिवसेना प्रमुख रमेश साहू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और अज्ञात बदमाश मौके से भागने में सफल हुए थे। इसके बाद से ही इंदौर पुलिस ने कई संदिग्धों की धरपकड़ की, लेकिन बावजूद उसके अब तक असली हत्यारों का पता नही चल पाया है, जिसके चलते नाराज शिवसैनिको ने आज इंदौर के ह्रदय स्थल राजबाड़ा पर विरोध स्वरूप मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
दरअसल, शिवसेना नेता रमेश साहू की हत्या करने वाले अब तक पुलिस की गिरफ्त में नही आये है। ऐसे में शिवसैनिक लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उन्हें फांसी की सजा देने की मांग कर रहे है।आज शिवसैनिकों ने राजबाड़ा पर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राज्य सरकार अर्थी निकालने की कोशिश भी की। जिसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए शिवसेना के कार्यकर्ताओं को रोक दिया। इस दौरान दोनों ओर से खींचतान हुई।
शिवसैनिकों का कहना है कि जब तक हत्यारोपी गिरफ्त में नहीं आते तब तक शिवसेना मुखर होकर विरोध जारी रखेगी। शिवसेना के इंदौर प्रमुख पंडित लाखन शर्मा की माने तो प्रदेश में लगातार हिन्दू नेताओं को टारगेट किया जा रहा है और सरकार कुछ नहीं कर रही है और इसलिए शिवसेना आज विरोधस्वरूप अर्थी निकाल रही है। क्योंकि इसके पहले पुलिस के आला अधिकारियों और प्रदेश के राज्यपाल के नाम भी ज्ञापन सौंपा गया है, ताकि शिवसेना के पूर्व प्रदेश प्रमुख के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस तेजी दिखाए। लेकिन अब तक हत्यारों तक पुलिस नही पहुंच पाई है।
इधर, पुलिस के आला अधिकारियों ने माना कि आज शिवसेना ने धरना नही दिया है बल्कि अर्थी निकालकर विरोध किया जा रहा था जिसके बाद पुलिस ने उनके प्रयासों को विफल कर दिया।