जनता को फिर लगेगा बिजली का ‘झटका’, चार्ज-सरचार्ज पर हो सकती है इतनी बढ़ोत्तरी

Lalita Ahirwar
Published on -
Electricity-expensive-in-Madhya-Pradesh-new-rates-will-be-applicable-from-August-17

जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश की बिजली कंपनियों ने एक बार फिर कई तरह के चार्ज और सरचार्ज में 70 फीसदी तक की बढ़ौतरी का प्रस्ताव दिया है। जिसके बाद अब एक बार फिर प्रदेश की जनता को बिजली का करंट लगते हुए उनके ऊपर एक और भार लगाने की तैयारी में है। वहीं राज्य विद्युत नियामक आयोग ने दामों को बढ़ाने के लिए बिजली कंपनियों के प्रस्ताव को सुनवाई के लिए मंजूर भी कर लिया है।

जनता को फिर लगेगा बिजली का ‘झटका’, चार्ज-सरचार्ज पर हो सकती है इतनी बढ़ोत्तरी

ये भी पढ़ें- कुपोषण पर सियासत: कांग्रेस ने पोस्ट कर दिया अफ़्रीकी बच्चे का फोटो, भाजपा ने किया करारा प्रहार

बिजली कंपनियों के द्वारा जहाँ बढ़ाये गए दामों को लेकर नियामक आयोग को मंजूरी दे दी गई है तो वहीं बिजली कंपनियों के प्रस्ताव पर आम जनता से आपत्तियां भी बुलवाई हैं। आयोग ने आपत्ति दायर करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर तय की है और 5 अक्टूबर को आपत्तियों पर सुनवाई कर फैसला लेना तय किया है।

बिजली कनेक्शन और सर्विस चार्ज सहित कई तरह के सरचार्जों को बढ़ाने के पीछे थोक मूल्य सूचकांक और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में इज़ाफा होने की दलील दी जा रही हैं, लेकिन इस पर बिजली मामलों के जानकार ने सख्त आपत्ति दर्ज करवाई है। जबलपुर में बिजली मामलों के जानकर बताते है कि बिजली के टैरिफ का थोक या उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से कुछ लेना देना नहीं है।

ये भी पढ़ें- Bhopal News : चंदा लेने के बहाने में नाबालिग से गैंगरेप, 3 गिरफ्तार


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News