दर्दनाक हादसा : बैतूल में चलती हुई कार में लगी आग, जिंदा जला पुणे का इंजीनियर

Published on -

बैतूल, डेस्क रिपोर्ट। शादी समारोह में शामिल होने जा रहा एक व्यक्ति कार में आग लगने के कारण जिंदा जल गया। यह दर्दनाक हादसा गुरुवार को देर रात बैतूल परासिया स्टेट हाईवे पर हुआ। हाई-वे पर दौड़ती कार में अचानक आग लग गई, जिसके बाद गाड़ी पेड़ से टकराई और गेट लॉक हो गए।

मृतक की पहचान 39 साल के सुनील सिंडप्पा निवासी पुणे के रूप में हुई है, जो पेशे से इंजीनियर था।

जानकारी के मुताबिक, सुनील एक शादी में शामिल होने के लिए बैतूल स्थित अपनी ससुराल मोतीवार्ड पहुंचा था। रात में वह परासिया स्टेट हाईवे से रानीपुर हनुमान डोल की तरफ कार से घूमने निकला था।

ये भी पढ़े … प्रदेश में आप की एंट्री, जनता के बीच से लाए जाएंगे उम्मीदवार

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हाईवे पर दौड़ रही कार में अचानक आग लग गई, जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हालांकि, सुनील ने निकलने की कोशिश की लेकिन गाड़ी के दरवाजें लॉक हो गए। उधर, राहगीरों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। उनके सामने ही पूरी कार धू-धूकर खाक हो गई।

घटना की जानकारी मिलने पर रानीपुर पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची। घोड़ाडोंगरी से फायर ब्रिगेड बुलवाकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने चेचिस से कार का नंबर ट्रेस किया तब जाकर सुनील की पहचान हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News