MP News : इन समय बाल श्रम निरोधक माह मनाया जा रहा है,राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ( NCPCR) इसपर पैनी नजर बनाये हुए है, आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं, आज वे रायसेन में थे उन्हें शिकायत मिली थी कि शराब फैक्ट्री में मासूमों से काम कराया जाता है, जब उन्होंने छापा मारा तो शिकायत सही पाई गई, उन्होंने मासूमों को वहां से रेस्क्यू कर प्रशासन की सौंप दिया लेकिन अब बच्चे वहां से बच्चे गायब हो गए हैं, खबर लगते ही आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो वापस शराब फैक्ट्री पहुंचे हैं।
बाल श्रम निरोधक माह के अंतर्गत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) बाल श्रमिकों को तलाश करने और उन्हें बाल श्रम से छुटकारा दिलाने का प्रयास कर रहा है, आयोग अध्यक्ष ने बचपन बचाओ आंदोलन से प्राप्त शिकायत के आधार पर आज रायसेन ज़िले में सोम डिस्टलरी नामक शराब बनाने वाली फ़ैक्टरी में निरीक्षण किया गया।
रायसेन की सोम डिस्टलरी में काम करते मिले मासूम
टीम को इस शराब फैक्ट्री में 50 से अधिक बच्चे शराब बनाने का काम करते हुए पाए गए हैं इनमें 20 लड़कियाँ भी हैं। यह संस्थान सरकार के आबकारी विभाग की देखरेख में संचालित है आबकारी अधिकारी का दफ़्तर भी यहीं परिसर में है। रसायनों के सम्पर्क में रहने से कई बच्चों के हाथ की चमड़ी भी जल चुकी है,बच्चों को रेस्क्यू करने एवं FIR दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। आबकारी अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए सरकार को नोटिस जारी किया जा रहा है।
NCPCR ने प्रशासन को सौंपे , बच्चे कस्टडी से गायब
बाल आयोग ने बच्चों को रेस्क्यू कर प्रशासन को सौंप दिया और एसडीएम को निर्देश दिए कि इन्हें CWC के सामने पेश किया जाएँ दोषियों बाल संरक्षण कानूनों के तहत कार्रवाई की जाये, इतना निर्देश देकर वे वहां से चले गए, अब उन्हें सूचना मिली कि बच्चे प्रशासन की कस्टडी से ही गायब हो गए, इस बात की पुष्टि अध्यक प्रियंक कानूनगो ने एमपी ब्रेकिग्न न्यूज़ से बात करते हुए की, उन्होंने कहा कि वे एक बार फिर फैक्ट्री पहुंच रहे हैं उसेक बाद आगे का एक्शन लिया जायेगा।
बाल श्रम निरोधक माह के अंतर्गत @NCPCR_ को बचपन बचाओ आंदोलन से प्राप्त शिकायत के आधार पर आज रायसेन ज़िले में सोम डिस्टलरी नामक शराब बनाने वाली फ़ैक्टरी में निरीक्षण किया गया जहां 50 से अधिक बच्चे शराब बनाने का काम करते हुए पाए गए हैं इनमें 20 लड़कियाँ भी हैं।
यह संस्थान सरकार के… pic.twitter.com/8KrabMZyZB— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (मोदी का परिवार) (@KanoongoPriyank) June 15, 2024
चमड़ी नहीं बचपन जला है…
राष्ट्रीय बाल आयोग ने किया सोम डिस्टिलरी रायसेन की फैक्ट्री से 50 से अधिक बच्चों का रेस्क्यू, बच्चों से बनवाई जा रही थी शराब।
परिसर के अंदर ही आबकारी विभाग का ऑफिस, देखरेख में संचालित हो रही थी फैक्ट्री।
NCPCR अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो बोले FIR की… pic.twitter.com/3Cc4eecrsB
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 15, 2024
मदहोश आबकारी विभाग, लापरवाह प्रशासन!
शराब फैक्ट्री में काम कर रहे बच्चे प्रशासन की कस्टडी से गायब,प्रियंक कानूनगो मौके पर पहुंचे
देखें वीरेंद्र शर्मा के साथ खास बातचीत…@KanoongoPriyank @VirendraSharmaG@CP_Bhopal @CollectorRaisen pic.twitter.com/XzjAH9Xs9t
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) June 15, 2024