राजगढ़। मनीष सोनी।
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में पुलिस को एटीएम चोर पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है जिले की राजगढ़ थाना कोतवाली पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो एटीएम के द्वारा लोगों के साथ ठगी करते थे और लगातार यह चोर ना सिर्फ मध्यप्रदेश में बल्कि अन्य राज्यों में भी एटीएम के द्वारा ठगी को अंजाम दे चुके थे
वहीं जहां राजगढ़ पुलिस को ऐसे चोरों की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा नाका नंबर 03 पर पहुंचकर एटीएम के आसपास तफ्तीश की तो पता चला कि एक स्विफ्ट कार में से कुछ लडके उतर कर एटीएम के आस पास घूम रहे थे, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे, पुलिस की टीम ने देर न करते हुए कड़ी से कड़ी जोडकर संदिग्ध वाहन स्विफ्ट कार को कुंडक्या नाला की पुलिया के पास से घेराबंदी कर पकडने में सफलता हासिल की।
वही वाहन में चार लोग सवार थे, जिन्हें रोककर उनसे पूछताछ की तो उनके द्वारा पहले तो अपने आपको टूरिस्ट बताकर यहां घूमने आना बताया, फिर उनके जवाब कुछ अटपटे से लगे तो गहराई से पूछताछ कर तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 10 एटीएम और एक प्लास्टिक का एटीएम स्कैनिंग डिवाइस प्राप्त हुआ, तब पूरा माजरा पुलिस टीम के समझ आ गया ,वही आरोपियों में वसीम , अवनीष पाल , आरिफ व दिलशाद खान उत्तरप्रदेश के हैं, जिन्होने बताया कि उत्तरप्रदेश से आगरा ग्वालियर होते हुए राजगढ आए थे, रास्ते में कई और जगहों पर भी एटीएम बदलकर पैसे निकालने की घटना इनके द्वारा की गई है,
आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 49/2020 धारा 420 के मामला दर्ज किया गया है।