राजगढ़ में कोरोना विस्फोट, एक साथ 12 छात्राएं पॉजिटिव, कलेक्टर ने लगाई धारा 144

mp corona

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। जीएनएम (नर्सिंग) शासकीय छात्रावास में पढ़ने वाली 12 छात्राएं एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। बता दें कि इनकी परीक्षा हो जाने के बावजूद सामूहिक रूप से फेयरवेल का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए इन्हें रोका गया था। अब इनमें से 12 छात्राएं पॉजिटिव पाई गई है जबकि अन्य की तबीयत भी खराब है।

ये भी देखिये – बड़ा फैसला: महाराष्ट्र से आने-जाने वाली सभी यात्री बसों पर प्रतिबंध

कोविड-19 से एक बार फिर जिले में कहर बढ़ने लगा है। यही कारण है कि प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी है। लेकिन 144 लागू होने के बाद भी  राजगढ़ में उर्स मेला चल रहा है, जहां में लोगो की खासी भीड़ जुट रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक दिन पहले ही कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए लोगों से अपील की गई है। लेकिन अभी भी आमजन इसके प्रति जागरूक नजर नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने राजगढ़ जिले में धारा 144 लागू करते हुए इसका सख्ती से पालन करने के लिए निर्देशित किया है। ऐसा न करने वालों के खिलाफ अस्थाई जेल और जुर्माना आदि की कार्रवाई की जाएगी।

राजगढ़ में कोरोना विस्फोट, एक साथ 12 छात्राएं पॉजिटिव, कलेक्टर ने लगाई धारा 144

राजगढ़ में कोरोना विस्फोट, एक साथ 12 छात्राएं पॉजिटिव, कलेक्टर ने लगाई धारा 144


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।

Other Latest News