राजगढ़,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के राजगढ़ (rajgarh) जिले में आज बीजेपी (Bjp) की बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के सामनेअल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष का दर्द छलक कर आया है, जहाँ जिला अध्यक्ष अशरफ कुरेशी ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि बैठको में अल्पसंख्यक के खिलाफ कुछ लोग बयानबाजी करते है जिसकी वजह से मुझे बहुत तखलीफ होती है, में 10 लोगो को जोड़ता हूँ तो 25 लोग भाग जाते है।
यह भी पढ़े…पंजाब : आंतरिक कलह की खबरों के बीच भगवंत मान से मिलेंगे नवजोत सिंह सिद्धू
आपको बता दें कि भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव कार्यकर्ताओं की बैठक लेने रविवार को राजगढ़ पहुंचे थे जहां संस्कृति होटल में चल रही कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अशरफ कुरेशी ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि राजगढ़ में अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रवादी सोच के साथ राजगढ़ में काम कर रहा है फिर भी हमारे सामने कुछ तखलीफें आती है, में माननीय आपके सामने कुछ बाते रखना चाहता हूँ, मेरी बात पर ध्यान दे थोड़ा सा, अगर कहीं मंच से कोई भी बात की जाती है भारतीय जनता पार्टी की तो श्रीमान उस बात का ध्यान रखें की वहां अल्पसंख्यक मोर्चा के लोग भी मौजूद रहते हैं, क्योकि में ज्यादा गहराई में नही जाना चाहता, क्योकि में दूसरी बार जिला अध्यक्ष बना हूँ, में 25 साल से भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्य हूँ, मेने यहां से लेकर भोपाल तक काम किया है।
यह भी पढ़े…Government Job 2022 : यहां 199 अलग-अलग पदों पर निकली है भर्ती, अच्छी मिलेगी सैलरी, जानें आयु-पात्रता
लेकिन में एक बात को लेकर आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूँ, की जब भी आप कोई मीटिंग रखते है तो वह अल्पसंख्यक के लोग भी वहां उपस्थित होते है, अपने भाषण में हमारी भावनाओ को ठेस पहुंचे इस तरह की बात या इस तरह का काम आप न करें, क्योकि मुझे बहुत तकलीफ होती है मैं 10 लोगों को जोड़ता हूं तो 25 लोग भाग जाते हैं।