61 लोगों को मदरसा में शिफ्ट कर किया क्वारंटाइन, BJP नेत्री ने CM से की शिकायत

रतलाम। सुशील खरे।
रतलाम अतिथि गार्डन में ठहराए 100 से ज्यादा लोग आज शिफ्ट किए जाएंगे
सैलाना रोड स्थित हीरा पैलेस होटल में गुरुवार को क्वारंटाइन किए 61 लोगों को शुक्रवार शाम प्रशासन ने खाचरौद स्थित आयशा सिद्दिकी मदरसा में शिफ्ट कर दिया है। शनिवार को अतिथि गार्डन में ठहराए 100 से ज्यादा लोगों को भी शिफ्ट किया जाएगा। भाजपा की पूर्व पार्षद और दबंद नेत्री सीमा टांक ने सीएम शिवराज सिंह से मोबाइल पर बात कर की शिकायत

इन तमाम लोगों को स्वास्थ्य और पुलिस विभाग ने बुधवार रात सुभाष नगर, वेदव्यास काॅलोनी, मोमिनपुरा, हाट की चौकी क्षेत्र से ढूंढ़कर होटल में क्वारंटाइन किया था। गुरुवार को हीरा पैलेस में रुके लोगों ने टूथब्रश, पेस्ट और साबुन के साथ चाय व नाश्ते की मांग करते हुए हंगामा किया था। होटल के आगे और पीछे गैलरी से खड़े होकर बाहर थूका था। उधर अतिथि गार्डन में भी कमरों में रहने के बजाए लोग समूह के रूप में गलियारों में घूमते रहे। दोपहर को खाद्य सामग्री व उनके पैकेट फेंककर गंदगी फैलाई थी। पूर्व पार्षद सीमा टांक ने कलेक्टर को लिखित शिकायत करते हुए होटल में ठहराए लोगों को आबादी के बाहर शिफ्ट करने को कहा था।
घरों से बाहर आकर बजाई ताली

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News