Ratlam News: महिला SI ने की थी आत्महत्या की कोशिश, इलाज के दौरान निधन, ये है बड़ा कारण

Kashish Trivedi
Updated on -

रतलाम, सुशील खरे। मध्यप्रदेश (madya pradesh) के रतलाम (ratlam) जिले में बुधवार को एक महिला SI सब इंस्पेक्टर (sub-inspector) ने जहरीली दवा खाकर जान देने की कोशिश की थी। जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीँ आज सुबह इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है। महिला सब इंस्पेक्टर का नाम कविता सोलंकी है। स्टेशन रोड थाने की महिला हेड प्रभारी के पद पर महिला सब इंस्पेक्टर पदस्थ थीं।

Read More: JNVST 2021: घोषित हुई प्रवेश परीक्षा की तिथि, 7 अगस्त को आयोजित होगी परीक्षा

वहीं बुधवार को गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी बीच रतलाम से बड़ी खबर सामने आई है। अस्पताल में SI की हालत गंभीर बनी हुई थी। जहां आज सुबह महिला सब इंस्पेक्टर कविता सोलंकी की मौत सल्फास का पाउडर पीने के कारण हो गई है। हालांकि पहली दृष्टया में आत्महत्या की कोशिश का खुलासा नहीं हो पाया था लेकिन पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचकर जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश में लगे थे।

Read More: Modi Cabinet: नवनिर्वाचित मंत्री आज ग्रहण करेंगे पदभार, शाम में आयोजित होगी कैबिनेट की मीटिंग

सब इंस्पेक्टर कविता सोलंकी की हालत बिगड़ने लगी थी। जहां इलाज के दौरान रतलाम हॉस्पिटल में उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली। पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया कारण जो सामने आए, उसके मुताबिक महिला सब इंस्पेक्टर की शादी नहीं हो पा रही थी। जिस कारण आत्महत्या का सुसाइट नोट सामने आया है। महिला सब इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान कल देर रात उनके स्वास्थ्य बिगड़ने लगे थे और आज सुबह उनका निधन हो गया है। मूल रूप से कविता सोलंकी मंदसौर जिले के सीतामऊ की रहने वाली हैं। हालांकि शव का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय में चल रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News