CM Seekho Kamao Yojana : मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना बना कर तैयार की है। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना युवाओं के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। इस योजना के तहत लोगों को रोजगार दिलाने के साथ ही कौशल भी सिखाया जाएगा। आज से इस योजना के पंजीयन शुरू हो रहे हैं।
अभी तक इस योजना के लिए 1 हजार से ज्यादा उद्योग और अन्य कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। वहीं आज से युवाओं का पंजीयन शुरू हो रहा है। 10 हजार से अधिक युवाओं को इस योजना के तहत प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। इस योजना में 18 से 29 वर्ष के युवा शामिल हो सकते हैं। बता दे, राज्य शासन और प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं का अनुबंध 31 जुलाई तक होगा।
वहीं अगस्त से युवाओं को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, पंजीयन के लिए बुधवार के दिन सांवेर रोड सेक्टर सी, सेक्टर एफ, लक्ष्मीबाई नगर, पोलोग्राउंड और राऊ में कैंप लगाए गए थे। वहीं अब गुरुवार को कलेक्टर इलैया राजा ने अस्पतालों को भी इस योजना में पंजीयन करवाने के निर्देश दिए है।
CM Seekho Kamao Yojana : स्टायपंड डिटेल्स
मध्यप्रदेश के प्रदेश के 18 से 29 वर्षीय रहने वाले जिन्होंने पांचवीं से 12वीं उत्तीर्ण कर ली है, उन्हें 8 हजार रूपये दिए जाएंगे। वहीं आइटीआइ में पास हुए लोगों को 8500 रूपये और डिप्लोमा वालों को 9 हजार रूपये। इसके अलावा उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले युवाओं को दस हजार रुपये दिए जाएंगे। 75 प्रतिशत राशि प्रशिक्षणार्थियों को डीबीटी से भुगतान की जाएगी। बची हुई 25 प्रतिशत शिष्यवृत्ति संबंधित प्रतिष्ठान में जमा करवाई जाएगी।