पुलिस और आर्मी जवान की बीच हुई मारपीट, हाईवे पर जाम में फंसी एंबुलेंस

Published on -

भोपाल/रीवा। 

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक पुलिस और आर्मी जवान के बीच झगड़ा हो गया। सड़क पर दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई। बताया जा रहा है पुलिस वाहन ने आर्मी जवान की गाड़ी को ठोक दिया था। जिसके बाद पुलिस वालों से जब आर्मी जवान से इस बारे में कहा तो वह उसके साथ मारपीट करने लगे। विवाद बढ़ने से मउगंज के चाक मोड़ के पास भीड़ जमा होने से जाम लग गया। जिसमें एक एंबुलेंस भी फंस गई। हालांकि, बाद में मामला शांत होने के बाद दोनों पक्षों की ओर से पुलिस थाने में शिकायत नहीं की गई। 

आर्मी के जवान वीरेश कुमार सेन ने अपनी कार को बीच सड़क में आड़ा खड़ा कर दिया जिससे घंटों देर तक आवागमन बाधित रहा। घंटों तक चले इस हाईप्रोफाइल ड्रामे में मरीज को अस्पताल लेकर जा रही एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गई, आवागमन बाधित होने के कारण मरीज को पैदल ही अस्पताल पहुंचाना पड़ा, जबकि एंबुलेंस को वापस दूसरे रास्ते से लौटना पड़ा, कड़ी मशक्कत के बाद मामले को शांत करा लिया गया है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News