रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा में लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने यहां एक आरक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरक्षक ने ओवर लोडिंग रेत परिवहन संचालित करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।कार्रवाई के बाद से थाने में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने आऱोपी आरक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार,सीधी कोतवाली में तैनात आरक्षक पंकज सिंह को तीन हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। शिकायतकर्ता से आरोपी ने ओवर लोडिंग रेत परिवहन संचालित करने के लिए मंथली एंट्री के रूप में 5000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी।शिकायतकर्ता के निवेदन करने पर 1000 रुपए कम कर इसे 4000 रुपये किया गया। शिकायतकर्ता ने आरक्षक को एक दिन पूर्व एक हजार रुपये दे दिए थे।गुरुवार को शेष राशि 3000 लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इंद्रप्रस्थ नगर में आरोपी द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को भेजकर रिश्वत ली गई थी।फिलहाल आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।