Indore News : इंदौर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल दिवाली हो या नया साल हर कोई फटाके होना पसंद करता है। शादियों की बारात में सबसे ज्यादा पटाखे फोड़े जाते हैं। ऐसे में लोग सतर्कता बरतना भूल जाते हैं, जिसकी वजह से लोगों को हानि होने की संभावना रहती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दरअसल इंदौर के सयाजी होटल में एक शादी समारोह के दौरान रॉकेट के पत्थर से एक मेहमान का सिर फूट गया। दरअसल रॉकेट के पत्थर की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह किसी को नहीं दिखा और सीधे व्यक्ति के सिर पर आकर लगा।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के सयाजी होटल में कल जैन परिवार की शादी थी। इस शादी में देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के शिक्षक अभय कुमार भी अपनी पत्नी के साथ आए थे। जब वह स्टेज पर जाकर वापस नीचे आ रहे थे तो अचानक तेज रफ़्तार पत्थर उनके सिर पर आकर लग गया। इसकी आवाज आसपास के लोगों को आई। लेकिन इसे मामूली समझ कर आसपास के लोगों ने ध्यान नहीं दिया। जब अभय कुँअर के सिर से खून बहाने लगा तो लोगों ने देख खून को रोकने की कोशिश की।
जब नहीं रुका तो समाज सेवी एवं कांग्रेस के व्यापारी और उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौरड़िया और भाषा अध्ययन शाला के एचओडी डॉ लक्ष्मण शिंदे कुमार को लेकर पास के भंडारी अस्पताल में गए। हालांकि अभी वह ठीक है। ये खबर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इन दिनों शादियों के सीजन चल रहा है और बारात में सबसे ज्यादा पटाखे फोड़े जाते हैं। लेकिन किसी का इस पर ध्यान नहीं होता की आसपास के पत्थर कही उड़ कर लग ना जाए या फिर आग की चिंगारी ना आ जाए। इसलिए सावधानी बरतना बेहद जरुरी है।