दिनदहाडे़ दसवीं की छात्रा की अज्ञात हमलावर ने की घर में घुसकर हत्या

Published on -

सागर। विनोद जैन 

सागर जिले की बन्डा तहसील के वार्ड नंबर एक खुशीपुरा में 16 बर्षीय दसवीं कक्षा की छात्रा की उसी के घर में घुसकर धारदार हथियार से गला काटकर आज सुबह 10 बजे अज्ञात हत्यारा हत्याकर फरार हो गया  लेकिन जल्दबाजी और घबराहट में अपना मोबाइल वहीं छोड गया जिस पर बार बार फोन भी आ रहे हैं जिससे पुलिस को जल्द हत्यारों का सुराग लगने की पूरी उम्मीद हैं बन्डा थाना टी आई सतीषसिंह ने भी हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की बात भी शायद इसी उम्मीद से कही है और पुलिस सीसी टीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News