रेत माफिया पर शिकंजा, बेतवा नदी पर चल रहे अवैध उत्खनन पर प्रशासन की दबिश, पोकलेन मशीन पकड़ी

सागर, शुभम पाठक| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के निर्देश पर प्रदेश भर में चल रहे माफिया विरोधी अभियान के तहत प्रदेश के सागर (Sagar) में खनिज विभाग, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग ने रेत माफिया (Sand Mafia) के खिलाफ सयुंक्त कार्रवाई की| बेतवा नदी में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अमले ने शनिवार को एक पोकलेन मशीन व 25 ट्रॉली रेत जब्त की हैं। टीम को देख अवैध उत्खनन करने वाले भाग गए। मशीन को जब्त कर पुलिस कस्टडी में रखवाया गया है।

जिला खनिज अधिकारी मनीष पंड्या ने बताया कि कलेक्टर दीपक सिंह (Collector Deepak Singh) के निर्देश पर संपूर्ण जिले में अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है| इसी कड़ी में आज बीना विकासखंड में बेतवा नदी में अवैध रूप से रेत खनन करने पर पोकलेन मशीन को जब तक आर थाना में रखी गई है | इस कार्रवाई में खनिज अधिकारी आनंद पांडेय राजेश गंगेले एसडीओपी श्रीमती प्रिया सिंह गहरवार राजस्व एवं जिले से संपूर्ण पुलिस बल मौजूद था।

जानकारी के मुताबिक टीम ने मौके से पोकलेन मशीन अवैध उत्खनन की गई करीब 25 ट्रॉली रेत जब्त कर ली। मशीन को कस्टडी में लेकर सिरचौपी पुलिस चौकी में रखवाया गया है। यहां कई दिनों से अवैध उत्खनन की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News