सागर, शुभम पाठक| लोकायुक्त पुलिस (Lokayukt Police) ने बुधवार को मकरोनिया में स्थित मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कार्यालय में छापामार कर मंडी बोर्ड के सब इंजीनियर को 26 हजार की रिश्वत (Bribe) लेते रंगेहाथों पकड़ा है| रिश्वत की यह रकम अधिकारी ने ठेकेदार से सिक्यारिटी मनी वापस करने के एवज में मांगी थी|
जानकारी के मुताबिक, लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मंडी बोर्ड के सब इंजीनियर एनएस राजपूत को 26 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है| सब इंजीनियर ने ठेकेदार राकेश मोहन राय से सिक्यारिटी मनी 2 लाख 57 हजार रुपए वापस करने के एवज में रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत ठेकेदार ने लोकायुक्त को की थी|
शिकायत की तस्दीक के बाद लोकायुक्त की टीम ने अधिकारी को रंगेहाथ धर दबोचने का प्लान बनाया| बुधवार दोपहर ढाई बजे ठंकेदार इंजीनियर को मंडी बोर्ड कार्यालय में रिश्वत की रकम देने पहुंचे| जैसे ही रुपए लेने के बाद इंजीनियर ने ड्रॉज में रुपए रखे, लोकायुक्त की टीम आ धमकी| पहले तो सब इंजीनियर ने लोकायुक्त के अधिकारियों से सवाल जवाब किये, जब उन्होंने अपना परिचय दिया तो हड़कंप मच गया|