Sagar : वन विभाग की कार्रवाई, सुरखी क्षेत्र के घाना से हटाया अतिक्रमण, विद्युत लाइन का तार जब्त

सागर, विनोद जैन। सागर (Sagar) के सुरखी थाना क्षेत्र और ढाना रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम घाना में रविवार के दिन वन विभाग (Forest department) ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। वन विभाग के ढाना रेंजर प्रतीक श्रीवास्तव अपने अमले और सुरखी थाना प्रभारी रामू प्रजापति अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे। और जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु की। जब अतिक्रमण हटाया जा रहा था तभी खेत में लगी बागड में विद्युत विभाग के खंभों में उपयोग होने वाला एल्युमिनियम का तार भी मिला। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अतिक्रमणकारी केवल वन विभाग को ही नहीं विद्युत विभाग को भी चूना लगा रहे थे।

यह भी पढ़ें… जबलपुर में भी नही निकाली जाएगी कांवड़ यात्रा, पुलिस और आयोजको की बैठक में हुआ फैसला

हांलाकि वन विभाग की यह कार्रवाई निजी रंजिश के चलते की गई शिकायत के तौर पर की गई प्रतीत होती है। तभी तो केवल एक व्यक्ति के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है। वरना जगह-जगह कुकरमुत्तों की तरह अतिक्रमण पैर पसारे हुये है। जहां कभी कार्रवाई का नाम भी देखने को नहीं मिला और सुरखी क्षेत्र के मंत्री के खासमखास और प्रभावशाली लोग भी अतिक्रमण किये हुये है और इनके बारे में जब आम लोंगों ने शिकायत की तो अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। जब सीएम हेल्पलाइन में इन मामलों की शिकायत की गई तो अधिकारियों के द्वारा शिकायतकर्ता से शिकायत वापस लेने के लिए दबाव डालने जैसी बातें भी सामने आई है। अब देखना बाकी है कि अतिक्रमण निष्पक्ष रुप से हटाने की कार्रवाई होती है या निजी रंजिश के चलते और सत्तापक्ष के लोगों के इशारे पर चुन चुन कर कार्रवाई होती है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur