सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक भाषा लिखना पड़ा महँगा

सागर, अतुल मिश्रा। सागर (Sagar) जिले के गढ़ाकोटा के युवक को प्रदेश के कद्दावर मंत्री गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक भाषा लिखना महँगा पड़ गया। जिसमें आईटी एक्ट की धारा 67 A में मामला दर्ज करने के बाद प्रशासन की संयुक्त टीम ने आरोपी सचिन ठाकुर द्वारा अवैध कब्ज़ा किये हुए, एक मकान पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। वहीं इसके पहले युवक के घर दबिश देकर पुलिस ने एक माउजर दो ज़िंदा कारतूस और अवैध मादक पदार्थ बरामद किये थे। ये कार्यवाई भगत सिंह वार्ड स्थित अस्पताल के पास की गयी। इस दौरान तहसीलदार कुलदीप पाराशर, गढ़ाकोटा थाना प्रभारी और पुलिस बल मौजूद था।

यह भी पढ़े…MPPSC : उम्मीदवारों को लगा बड़ा झटका, आयोग ने स्थगित की परीक्षा, SES 2021 और डेंटल सर्जन पर आई बड़ी अपडेट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”