भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अलग अलग पांच विभागों की वसूली से परेशान राजधानी के रेत कारोबारियों (Sand traders) ने खनिज विभाग के सचिव सुखबीर सिंह (Sukhbir Singh) से मुलाकात कर वसूली रोकने की मांग की है। सेंड ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आरोप लगाए कि रास्ते में खनिज (Mining), पुलिस (Police), परिवहन (Transpport), वन (Forest) और राजस्व (Revenue) विभाग के लोग वसूली करते हैं, इसे रोका जाये। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसा नियम बनाया जाये कि बार बार गाड़ियों का रोका ना जाये। ये तय होना चाहिए कि कौन सी एजेंसी रेत की गाड़ियों की जाँच करेगी।
उधर कांग्रेस (Congress) ने रेत कारोबारियों की शिकायत को आधार बनाकर एक ट्वीट किया है। एक स्थानीय अख़बार की खबर को टैग करते हुए कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) पर निशाना साधा है। एमपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा ” शिवराज का जंगलराज”, रेत के वाहनों से होती है अवैध वसूली; मध्यप्रदेश में खनन माफिया (Mining Mafia) को सरकारी संरक्षण की ख़बरों के बीच अब रेत का परिवहन करने वालों ने 5 विभागों द्वारा अवैध वसूली की बात कही है। कांग्रेस ने तंज कसा , शिवराज जी, इस बार प्रदेश नहीं संभल रहा? या पूरा ध्यान सिंधिया को सँभालने में है?
शिवराज का जंगलराज,
—रेत के वाहनों से होती है अवैध वसूली;मध्यप्रदेश में खनन माफिया को सरकारी संरक्षण की ख़बरों के बीच अब रेत का परिवहन करने वालों ने 5 विभागों द्वारा अवैध वसूली की बात कही है।
शिवराज जी,
इस बार प्रदेश नहीं संभल रहा..?
या पूरा ध्यान सिंधिया को सँभालने में है..? pic.twitter.com/jAwHV9HwAG— MP Congress (@INCMP) December 17, 2020