Satna News : मध्यप्रदेश के सतना में एक बार फिर बदमाशों का आतंक बढ़ता नजर आ रहा है। जहां दुकान पर फायरिंग करने पर आसपास के परिसर में सनसनी फैल गई। वहां मौजूद कर्मचारियों और लोगों ने टेबल के पीछे छिपकर अपनी जान बचाई, जिसकी पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और मैनेजर ने इसकी शिकायत कोलगवां थाने के बाबूपुर चौकी में दर्ज करवाई है।
कर्मचारियों पर की फायरिंग
दरअसल, मामला सतना के कोलगांव थाना क्षेत्र में बाबूपुर स्थित शराब दुकान है। जहां पर मुफ्त में शराब नहीं देने पर युवक ने आपा खो दिया और दुकान के कर्मचारियों पर गोलियों से फायरिंग करने लगा और उनके साथ गाली-गलौच भी की। केवल इतना ही नहीं, सिरफिरे युवक ने दुकान में तोड़फोड़ भी की। हालांकि, घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है।
मैनेजर ने दी जानकारी
मामले में मैनेजर राकेश जायसवाल ने बताया कि रात के लगभग साढ़े 9 बजे सागर सिंह दुकान में आया था। उसने बिना पैसे दिए शराब मांगी जिस पर कर्मचारियों ने इनकार कर दिया। उसने उस वक्त गाली गलौज और तोडफोड़ की कोशिश की और कुछ देर बाद वह हाथ मे बंदूक लेकर आया और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। तब वहां मौजूद कर्मचारियों ने छिप कर अपनी जान बचाई। उस युवक के साथ और भी लोग उसके साथ आए थे, जिसकी शिकायत हमने कोलगवां थाना पुलिस में करवाई है।
आरोपी की तलाश जारी
वहीं, कोलगवां टीआई डीपी सिंह का कहना है कि शराब दुकान बाबूपुर में गोली चलने की घटना के संबंध में बाबूपुर पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसके आधार पर युवक की तलाश की जा रही है और आरोपी के मिलते ही उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।