समीर खान मामले को लेकर विधायक प्रदीप पटेल ने लिखा सीएम को पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग

Gaurav Sharma
Published on -

सतना, पुष्पराज सिंह बघेल। जिले में लव जेहाद के आरोपी सिकंदर के मामलों की जांच STF के सहायक महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाकर करने की रीवा जिले के मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने CM से पत्र लिख कर मांग की है।

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल ने CM को लिखे गए पत्र में लिखा कि आरोपी सिकंदर पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों से काफी करिबी माने जाते है और साथ ही आरोपी के फार्म हाउस पर कई वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है।

समीर खान मामले को लेकर विधायक प्रदीप पटेल ने लिखा सीएम को पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग

आगे पत्र में विधायक ने लिखा कि दुष्कर्म के आरोपी समीर उर्फ सिकंदर उर्फ अतीक मंसूरी के मोबाइल की पिछले 5 सालों की कॉल डिटेल निकाल कर आरोपी की पुलिस अधिकारियों से साथ निकटता का पता लगाया जा सकता है। अतत:  STF के सहायक महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाकर पूरे मामले की जांच कि जानी चाहिए।

समीर खान मामले को लेकर विधायक प्रदीप पटेल ने लिखा सीएम को पत्र, उच्च स्तरीय जांच की मांग

ये भी पढ़े- पुलिस ने किया कांग्रेस नेता समीर खान को गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल

बता दें कि अतीक मंसूरी पर अपना नाम बदलकर पिछले 10 सालों से नाबालिग लड़कियों और महिलाओं का शारीरिक शोषण और आर्थिक शोषण कर उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News