विज्ञान सप्ताह :- भोपाल समेत जबलपुर और इंदौर में आयोजित होगा विज्ञान मेला

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ( MPCST)  द्वारा एक सप्ताह का साइंस  अवेयरनेस प्रोग्राम भोपाल , इंदौर और जबलपुर में आयोजित होने वाला है।  इस कार्यक्रम की शुरुआत 22 फरवरी से होगी और इसका समापन 28 फरवरी को कर दिया जाएगा।

राज्य कोऑर्डिनेटर और चीफ साइंटिस्ट आर . के आर्य के मुताबिक विज्ञान सप्ताह भारत के 75 शहरों में आयोजित किया जाएगा जिसमें भोपाल , इंदौर और जबलपुर भी शामिल है। विज्ञान मेला का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण,  आदिवासी  और शहरी क्षेत्रों में विज्ञान को लेकर जागरूकता फैलाना है । एक सप्ताह तक प्रदेश में चलने वाला विज्ञान मेला शोधकर्ताओं , वैज्ञानिकों और छात्रों को विज्ञान से जुड़ा  एक प्लेटफार्म प्रदान करेगा । जहां पर इस दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस दौरान पारंपरिक तकनीक के साथ-साथ प्रतिभागियों  और शोधकर्ताओं को नए खोज के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"