सिंधिया ने गणमान्य नागरिकों से की आत्मीय मुलाकात, टेबल पर जाकर की बातचीत

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर के तीन दिवसीय दौरे पर आये केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) आज दौरे के दूसरे दिन कई कार्यक्रमों में शामिल हुए इसी कड़ी में सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के एक्सपोर्ट फेसिलिटेशन सेंटर पहुंचे। यहाँ शहर के सभी समाजों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारिक संस्थाओं, कलाकारों से उन्होंने आत्मीय मुलाकात की और उनकी टेबल पर जाकर बातचीत की।

तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दौरे के दूसरे दिन गुरूवार को दिनभर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने दिन की शुरुआत कुलदेवी मांढरे की माता की पूजा अर्चना से की , सिंधिया यहाँ से खेड़ापति मंदिर गए उन्होंने यहाँ भी पूजा अर्चना की।

 ये भी पढ़ें – सिंधिया की बड़ी घोषणा, फरवरी 2022 में करेंगे एयरपोर्ट का शिलान्यास, अगस्त 2023 में लोकार्पण

सिंधिया ने गणमान्य नागरिकों से की आत्मीय मुलाकात, टेबल पर जाकर की बातचीत

सिंधिया ने गणमान्य नागरिकों से की आत्मीय मुलाकात, टेबल पर जाकर की बातचीत

ये भी पढ़ें – GOOD NEWS : एक्सपर्ट की राय कोरोना की तीसरी लहर की आशंका कम, सर्दी खांसी की तरह हो जाएगा कोरोना

केंद्रीय मंत्री सिंधिया दर्शनों के बाद बिरलानगर स्थित श्याम वाटिका में मीसाबंदियों के कार्यक्रम में शामिल हुए इसके बाद उन्होंने आलू अनुसन्धान केंद्र की उस जमीन का निरीक्षण किया जिपर ग्वालियर के एयरपोर्ट का विस्तार होना है।  निरीक्षण के बाद सिंधिया कलेक्ट्रेट पहुंचे और शहर के विकास कार्यों  की समीक्षा की। समीक्षा के बाद सिंधिया ने पत्रकारों से बात की और फिर ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के एक्सपोर्ट फेसिलिटेशन सेंटर पहुंचे।

सिंधिया ने गणमान्य नागरिकों से की आत्मीय मुलाकात, टेबल पर जाकर की बातचीत

सिंधिया ने गणमान्य नागरिकों से की आत्मीय मुलाकात, टेबल पर जाकर की बातचीत

ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के एक्सपोर्ट फेसिलिटेशन सेंटर में शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, व्यापारिक संस्थाओं  प्रतिनिधि, कलाकार मौजूद थे। सिंधिया से मुलाकात के लिए यहाँ अलग अलग 76 टेबल लगाई गई थी एक एक टेबल पर 10 से 12 लोग बैठे थे। सिंधिया एक एक टेबल पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की। कार्यक्रम का संचालन चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के मानसेवी सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल ने किया।

ये भी पढ़ें – आवारा जानवरों के मामले में हाई कोर्ट सख्त, मवेशियों की तस्करी व पुर्नवास मामले में पूर्व आदेश पर मांगी कम्पलाईज रिपोर्ट


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News