सीहोर| अनुराग शर्मा| शहर के नमक चौराहे पर अचानक एक कार दुकान में जा घुसी| जिससे दुकान छतिग्रस्त हो गई, करीब 25 हजार से अधिक का नुकसान हो गया। गनीमत रही दुकान में कोई मौजूद नही था। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।
जानकारी के मुताबिक शहर नमक चौराहे पर दुकानदार अपनी दुकान के पास अपनी कार साफ कर रहा था तभी अचानक उसका भतीजा कार मे आकर बेठ गया। गाड़ी का सेल्फ बटन दबा दिया। जिससे एकदम से गाड़ी अचानक सामने गाड़ी चालू होकर सामने की दुकान पर में घुस गई। दुकान पूरी तरह सेक्षतिग्रस्त हो गई । करीब 20 से 25 हजार का नुकसान हो गया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। और कार को कोतवाली लाया गया । बताया जारहा है कि नमक चौराहे पर भी सभी दुकानदारों ने रोड पर अतिक्रमण कर रखा है।