सीहोर|अनुराग शर्मा| लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे पास आ रही है पार्टियों के साथ साथ संभावित प्रत्यशी की सक्रियता बढ़ने लगी है| भोपाल लोकसभा से कांग्रेस के संभावित प्रत्यासी संदीप दीक्षित आज सीहोर आये और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर अपनी उम्मीदवारी के बारे में राय जानी| राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने पत्रकारों से बात करते हुए राफेल ओर अजहर मसूद पर चीन के वीटो पर जमकर मोदी सरकार को घेरा|
संदीप दीक्षित ने कहा कि एक ओर तो मोदी जी चीन के राष्ट्पति को झूला झुलाते है उनके साथ फोटो खिंचवाते है दूसरी ओर चीन वीटो का इस्तेमाल हमारे देश के दुश्मन अजहर मसूद को बचाने के लिए करता है | राफेल पर बोलते हुवे कहा कि मोदी जी अपने बुने हुए जाल में खुद फस गए है | अपनी उम्मीदवारी के बारे में उन्होंने कहा कि अगर पार्टी आदेश देगी तो में अवश्य भोपाल से चुनाव लडूंगा इस बार प्रदेश में काँग्रेस 20 से 22 सीटो पर चुनाव जीतेगी|