अनुराग शर्मा/सीहोर। नीयत समय में प्रकरणों की विवेचना और मैदानी तैनाती के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं पुलिकर्मियों को पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले में पहली दफा इतने अधिक संख्या में अधिकारी/कर्मचारियों का सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदाय किये गये ।
गुरूवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम सीहोर में सर्वप्रथम अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस. चौहान द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव की उपस्थिति में सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।
अपराध समीक्षा बैठक के उपरान्त वर्ष 2019 एवं जनवरी-2020 में अपने पदीय कर्तव्य के उत्कृष्ट निर्वहन एवं विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी ड्यूटी करने के लिये उप पुलिस अधीक्षक-4, निरीक्षक थाना प्रभारी-07, उनि/सूबेदार-06, सउनि-04, प्रआर-10, महिला आरक्षक-07, आरक्षक-57, नगर सैनिक-06 को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही सफाईकर्मी मनोहरलाल, अजय, मोहन एवं माली भगवत सिंह सहित चार कर्मचारियों को पुष्पहार पहनाकर प्रशस्ति पत्र के साथ 1000 रूपये की नगद राशि से सम्मानित किया गया ।
सम्मानित पुलिस अधिकारियों द्वारा उनके मनोबल वृद्धि हेतु किये गये इस पुरस्कार सम्मान के लिये पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस. चौहान का सहृदय आभार व्यक्त किया गया । कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव द्वारा किया गया ।