सीहोर।अनुराग शर्मा।
ईंधन की बचत और पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य सत साईं यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने एक ऐसी कार इजाद की है जिसे पेट्रोल डीजल और आयल की जरूरत नहीं होगी यह कार सौर ऊर्जा से चलेगी 4 यात्रियों को लेकर यह कार 60 किलोमीटर की रफ्तार से एक बार में 80 किलोमीटर तक सफर कर सकती है यही नहीं इसकी क्षमता 80 से 200 किलोमीटर तक करने पर काम किया जा रहा है इसकी शुरुआत की लागत करीब ₹95 हजार 200 रुपए होगी सत साईं प्रौद्योगिकी एवं चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय सीहोर के मेकिनिकल और इलेक्ट्रॉनिकल विभाग के संयुक्त प्रयास से 1 सोलर की कार तैयार किए मेकिनिकल विभाग के प्रोफेसर संजय कालेरिया ने बताया कि उक्त कार विद्युत ऊर्जा के माध्यम से चलेगी यदि सौर ऊर्जा से बैटरी चार्ज ना हो तो इस बिजली से भी चार्ज किया जा सकता है इस रिटोफिटेल सोलर कार की कुल लागत ₹95 व 200 है जो कि ऑटोमोबाइल सेक्टर की सराहनीय प्रयास है