सिवनी :पेंच टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणियों के अवशेष और हड्डियों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

Updated on -

सिवनी, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र के अंतर्गत खवासा परिक्षेत्र में वन विभाग ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तीनो को वन्य प्राणी बाघ और पेंगोलिन सीपी के अवयवों को अवैध रूप से रखने और अवैध परिवहन करने के अपराध में पकड़ा गया गया। आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें… Numerology : अपनी जन्मतिथि के अनुसार चुने पर्स का रंग, जेब में रखते ही आएगा गुड लक

वन विभाग के कर्मियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी बालाघाट के साकिन का रहने वाला निरपत, सिवनी के पोरिया का अनिल बरकड़े, और सिवनी मोहगांव का तिलक चन्द्र वन्य प्राणियों के अवशेषों, अवयवों और हड्डियों को बेचते है, तीनो के बारे में मिली जानकारी के बाद वैन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हें धर दबोचा, तीनो के पास से वन्य प्राणी बाघ की हड्डी जब्त की गई, जिसमें बाघ की बड़ी और छोटी 74 हड्डियां शामिल है, जिसका वजन करीबन 5.3 किलोग्राम है, वही आरोपियों से पेंगोलिन के शल्क बरामद किए गए जिनका वजन करीबन 2.4 किलोग्राम जब्त किया है, बरामद अवशेषों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों को सिवनी न्यायालय में पेश किया गया जहां से 7 मई तक वन विभाग की अभिरक्षा में भेज दिया गया।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News