Seoni News : मध्यप्रदेश के सिवनी में 8 दिसंबर को एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी थी। जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया था। दरअसल, मामला सिवनी- मंडला रोड का था। जहां तेज रफ्तार से आ रही बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौकास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। मृतक की पहचान कान्हीवाड़ा थाना क्षेत्र के माहुलझीर निवासी जगदीश परिहार के रुप में की गई थी जो कि शाम के करीब 5.30 बजे अपने घर वापस जा रहा था। तभी यह घटना घट गई।
50 हजार का इनाम घोषित
वहीं, पुलिस ने मामले सभी की तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि कान्हीवाड़ा पुलिस ने बस को जलाने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है। जिसके लिए पुलिस ने 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही, पुलिस ने इस बात की घोषणा की है कि जानकारी देने वालों और फोटो वीडियो उपलब्ध कराने वाले लोगों का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
बस में 25 यात्री थे सवार
बता दें हादसे के दौरान बस में 25 यात्री सवार थे जो कि घटना के बाद बस से उतर गए थे। भीड़ और हंगामा बढ़ता देख वे दूसरे वाहनों से चले गए। वहीं, बस का चालक भी मौके से फरार हो गया था। जिसकी तलाश अभी भी जारी है। दरअसल, घटना के बाद वहां मौजूद ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गया और उन्होंने बस में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। इसके बाद बस को आग के हवाले कर दिया। जिससे बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई।