शहडोल, अखिलेश मिश्रा। झोलाछाप फर्जी डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एसपी और टीआई को पत्र भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टर पर छापामार कार्रवाई के दूसरे दिन ही एसपी और टीआई को ये पत्र भेज दिया है। अब पुलिस मामले की जांच के बाद संबंधित झोलाछाप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सकती है।
गौरतलब है कि आनंद दुबे कल्याणपुर रोड पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नाम से क्लीनिक चला रहा था। वह गांव के लोगों का इलाज कर उनकी जान के साथ खिलवाड़ कर रहा था। स्वास्थ्य विभाग के अमले ने जब उसके यहां छापा मारा तो उस समय भी वह मरीजों को भर्ती कर इलाज कर रहा था। इस झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक में गर्भपात की दवाइयां भी मिली थी। उसके यहां से स्वास्थ्य विभाग को 47 प्रकार की दवाइयां जब्त की थी। मामले की शिकायत एक युवक ने सीएमएचओ से की थी। आश्चर्य की बात तो यह है कि झोलाछाप डॉक्टर बिना किसी डिग्री के शहर के बीच तीन साल से फर्जी क्लिीनिक चला रहा था लेकिन अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी। ये व्यक्ति महज बीए पास है तथा जनरक्षक डिग्री रखे हुए था। अब कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एसपी को पत्र लिखा है ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई हो सके।